Mandi News: बारिश-बर्फबारी से खिले किसानों-बागवानों के चेहरे

बर्फबारी होने के बाद सेब बगीचों में चिलिंग आवर्स शुरू, बंपर फसल की बढ़ी उम्मीदसंवाद न्यूज एजेंसीगोहर (मंडी)। बारिश और बर्फबारी से किसान-बागवान गदगद हो गए हैं। सेब और गेहूं की फसलों के लिए बारिश-बर्फबारी संजीवनी दे गई है। नाचन और सराज में बर्फबारी से सेब बगीचों में चिलिंग आवर्स शुरू हो गए हैं। वहीं, सूखे जैसे हालातों से जूझ रही गेहूं की फसल को राहत मिली है। अच्छी बर्फबारी से सेब की बंपर पैदावार होने की उम्मीद जग गई है। बागवानी विशेषज्ञों ने कहा कि जनवरी माह में हुई बर्फबारी सेब के लिए वरदान साबित होगी। नाचन के रोहांडा, घीड़ी, थमाड़ी, शकोहर, कमांद, चरखड़ी, कुटाहची, सरोआ, चुराग, करसोग तथा सराज के काढ़ा, बगस्याड़, थुनाग, जंजैहली, जहल, धंग्यारा समेत आसपास के क्षेत्रों में बागवानों के चेहरे खिल गए हैं।बारिश न होने से नाचन और सराज समेत मंडी जिलेभर में किसानों को गेहूं की फसल तबाह होने की चिंता सताने लगी थी। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। क्षेत्र के किसानों-बागवानों भीम सिंह, मुरारी लाल, हरनाम, दीवान चंद, लाभ सिंह, चंद्रमणि, नारद, मोहर, दिनेश और किशोरी लाल ने बताया कि सेब और गेहूं की फसल को बारिश-बर्फबारी से राहत मिली है।बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने कहा कि अच्छी बर्फबारी किसानों-बागवानों के लिए सौगात जैसी है। उन्होंने बागवानों से सिफारिश की है कि समय पर बगीचों के काम करें।000

#RainAndSnowfallBroughtSmilesOnTheFacesOfFarmersAndGardeners. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बारिश-बर्फबारी से खिले किसानों-बागवानों के चेहरे #RainAndSnowfallBroughtSmilesOnTheFacesOfFarmersAndGardeners. #VaranasiLiveNews