रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर मिलेगी 3 प्रतिशत की छूट, जानें कब लागू होगा नियम

रेल मंत्रालय नेअनारक्षित टिकटों की खरीदे को लेकर बड़ा फैसला लिया है।रेलवे 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक रेलवन एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की खरीद और किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान करेगा। वर्तमान में रेलवन एप पर आर-वॉलेट पेमेंट के जरिये अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। मंत्रालय की ओर से 30 दिसंबर को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को लिखे पत्र में कहा गया है कि डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए, रेलवन एप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग करते समय 3 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने सीआरआईएस को इसके लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम में आवश्यक बदलाव करने का निर्देश दिया। पत्र में आगे कहा गया है कि 3 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14 जनवरी से 14 जुलाई, 2026 की अवधि के दौरान लागू रहेगा। सीआरआईएस मई में इस प्रस्ताव पर रिपोर्ट पेश करेगा और उसकी समीक्षा के बाद आगे का फैसला किया जाएगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रेलवन एप पर आर-वॉलेट के माध्यम से बुकिंग करने पर मिलने वाला मौजूदा 3 प्रतिशत कैशबैक जारी रहेगा।

#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर मिलेगी 3 प्रतिशत की छूट, जानें कब लागू होगा नियम #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews