MP News: हरदा में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कमल किशोर जर्दा और अग्रवाल समूह के ठिकानों पर छापे
हरदा जिले में जीएसटी विभाग ने कर चोरी के संदेह में बड़ी कार्रवाई करते हुए कमल किशोर जर्दा तथा कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की। यह कार्रवाई भोपाल से आई जीएसटी विभाग की टीम द्वारा की गई, जो कर चोरी से संबंधित शिकायतों के आधार पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार इन फर्मों के विरुद्ध लंबे समय से जीएसटी चोरी की शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए भोपाल जीएसटी विभाग की करीब पांच टीम हरदा आई। टीम ने एक साथ अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर जांच शुरू की, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। जीएसटी विभाग की टीमें इंदौर रोड स्थित फ्लोर मिल, कमल किशोर जर्दा का कारखाना सहित अग्रवाल समूह से जुड़े अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचीं। जांच के दौरान लेनदेन से संबंधित बिल, रजिस्टर, जीएसटी रिटर्न, खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजातों की बारीकी से जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें-इंदौर में काल बना दूषित पानी:CM मोहन ने आयुक्त से मांगा जवाब; अपर आयुक्त, प्रभारी अधीक्षण यंत्री पर गिरी गाज सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कुछ प्रतिष्ठानों के गेट पर ताला लगाकर कार्रवाई आगे बढ़ाई गई, ताकि दस्तावेजों में किसी प्रकार की हेराफेरी न हो सके। कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारी पूरी तरह सतर्क नजर आए। हालांकि, फिलहाल भोपाल से आई जीएसटी टीम का कोई भी अधिकारी मीडिया से बातचीत करने को तैयार नहीं है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने और दस्तावेजों के विश्लेषण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि यदि जांच में जीएसटी चोरी की पुष्टि होती है, तो संबंधित फर्मों पर भारी जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल जीएसटी विभाग की जांच जारी है और पूरे मामले पर आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
#CityStates #Harda #MadhyaPradesh #HardaTaxEvasion #GstDepartment #RaidAction #KamalKishoreZarda #BhopalGstTeam #DocumentVerification #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 17:19 IST
MP News: हरदा में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कमल किशोर जर्दा और अग्रवाल समूह के ठिकानों पर छापे #CityStates #Harda #MadhyaPradesh #HardaTaxEvasion #GstDepartment #RaidAction #KamalKishoreZarda #BhopalGstTeam #DocumentVerification #VaranasiLiveNews
