Delhi: दवा विक्रेताओं के 27 ठिकानों पर छापा, भागीरथ पैलेस में कार्रवाई... कॉटन-सर्जिकल आइटम के 204 सैंपल लिए
अवैध ड्रग्स कारोबार के खिलाफ दिल्ली सरकार के ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सोमवार को भागीरथ पैलेस में एक स्पेशल इंस्पेक्शन और एनफोर्समेंट ड्राइव चलाई। विभाग ने दवा विक्रेताओं के 27 ठिकानों पर छापेमारी की और सिरप, दवाइयों, कॉटन और सर्जिकल आइटम के 204 सैंपल लिए। बिना वैध लाइसेंस के मेडिकल उपकरण बिक्री करने पर एक दुकान पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई। ड्राइव के तहत दस से ज्यादा दवा फर्मे ड्रग्स नियमों का उल्लंघन करती मिलीं। जिनके खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर यह ड्राइव चली। पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार सख्त रेगुलेटरी निगरानी और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नकली, अवैध और गैर-कानूनी तरीके से बेची जाने वाली दवाओं और मेडिकल उपकरणों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शहरभर में ऐसे सघन अभियान जारी रहेंगे।
#CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #Raids #DrugDealers #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 04:05 IST
Delhi: दवा विक्रेताओं के 27 ठिकानों पर छापा, भागीरथ पैलेस में कार्रवाई... कॉटन-सर्जिकल आइटम के 204 सैंपल लिए #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #Raids #DrugDealers #VaranasiLiveNews
