Jabalpur News: अमानक पानी पाउच फैक्टरी पर छापा, पैकेजिंग सामान जब्त, मशीन को लगाई सील
विजय नगर सनातन चौक के समीप अमानक पानी पाउच तथा पैकिंग बॉटल बनाने वाली फैक्ट्री पर जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से लगभग सवा तीन सौ बोरी अमानक पानी के पाउच जब्त करते हुए मशीन को सील कर दिया। फैक्ट्री में पानी पाउच के निर्माण के लिए अमानक स्तर का प्लास्टिक उपयोग किया जा रहा था। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पानी के पाउच का निर्माण में किया जाता है। सिंगल यूज डिस्पोजल प्लास्टिक 120 माईक्रोऑन तक प्रतिबंधित है। अमानक पानी के पाउच निर्माण में 65 माइक्रोऑन का उपयोग किया जा रहा था। पाउच के उपयोग किये जाने के कारण गंदगी भी फैलती है। जानकारी मिली कि पानी पाउच की बनाने की फैक्ट्री विजय नगर में संचालित हो रही है। सूचना पर प्रशासन तथा नगर निगम की टीम ने दबिश देकर विधि अनुसार कार्रवाई की गई। ये भी पढ़ें-35 लाख लोगों ने शुरू किए हिंदी में हस्ताक्षर, इंदौर से शुरू हुआ आंदोलन जन-जन तक पहुंचा नायब तहसीलदार रमेश प्रसाद कोष्टी से बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में दबिश दी गई थी। फैक्ट्री का संचालक एक दो मंजिला इमारत के निचले तल में किया जा रहा था। टीम को जांच के दौरान फैक्टरी में अमानक प्लास्टिक का उपयोग का पानी के पाउच का निर्माण किया जाना पाया गया। फैक्टरी से लगभग सवा तीन से बोरी अनामन पानी के पाउच जब्त किये गये। टीम के द्वारा पाउच निर्माण करने वाली मशीन को सील कर दिया गया है। प्रशासन व नगर निगम की इस कार्यवाही से फैक्ट्री में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी थी। फैक्टरी संचालक के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #JabalpurFactory #SubstandardWaterPouches #VijayNagar #DistrictAdministration #MunicipalCorporation #SingleUsePlastic #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:42 IST
Jabalpur News: अमानक पानी पाउच फैक्टरी पर छापा, पैकेजिंग सामान जब्त, मशीन को लगाई सील #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #JabalpurFactory #SubstandardWaterPouches #VijayNagar #DistrictAdministration #MunicipalCorporation #SingleUsePlastic #VaranasiLiveNews
