Aligarh News: गैंगस्टर की तलाश में एएमयू में दबिश, पिस्टल सहित एक युवक पकड़ा

अलीगढ़ में सिविल लाइंस पुलिस के एक गैंगस्टर के वांछित अपराधी की तलाश में पुलिस ने 7 मार्च को एएमयू के नदीम तरीन हॉल में दबिश दी। इस बीच वह अपराधी तो नहीं मिला। मगर उससे जुड़ा एक युवक पिस्टल के साथ पकड़ा गया। साथ में दो अन्य युवक भी मिले हैं, जिन्हें पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है। 7 मार्च शाम एसएचओ सिविल लाइंस व उनकी टीम ने सूचना के आधार पर अपराधी की तलाश में नदीम तरीन हॉल में प्राक्टर टीम को साथ लेकर दबिश दी। पुलिस को जिसकी तलाश थी। वह तो नहीं मिला। मगर मुखबिर के बताए ठिकाने पर उसका एक साथी जरूर पिस्टल सहित मिल गया। साथ में दो अन्य युवक भी थे। तीनों को पुलिस साथ ले आई। अंदरखाने की खबर है कि पुलिस गैंगस्टर के वांछित की तलाश में गई थी। जिसके विषय में इनपुट है कि वह किसी वारदात के इरादे से घूम रहा है। सीओ तृतीय अभय पांडेय के अनुसार नदीम तरीन हॉल से सूचना के आधार पर एक युवक पिस्टल सहित व उसके कुछ साथी पकड़े हैं। जिनसे पूछताछ जारी है।

#CityStates #Aligarh #Raid #Gangster #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #AligarhCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: गैंगस्टर की तलाश में एएमयू में दबिश, पिस्टल सहित एक युवक पकड़ा #CityStates #Aligarh #Raid #Gangster #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #AligarhCrimeNews #VaranasiLiveNews