Politics: राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर BJP हमलावर, विदेश यात्रा को लेकर उठाए सवाल; प्रियंका ने भी किया पलटवार

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेशी दौरों पर कड़े सवाल उठाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार गुप्त यात्राओं पर जाते हैं और देश को यह नहीं बताते कि वे किससे मिलते हैं और क्यों जाते हैं। भाजपा ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है, कई अहम बिल चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन राहुल गांधी फिर विदेश जाने की तैयारी में हैं। इसी आधार पर भाजपा ने पूछा क्या उनकी विदेश यात्राएं संसद की जिम्मेदारियों से ज्यादा जरूरी हैं। भाजपा प्रवक्ता तुषार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऑफिशियल और अनऑफिशियल दौरे देश से छिपाए जाते हैं। सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार ऐसे समय विदेश चले जाते हैं जब देश में महत्वपूर्ण संसद सत्र या राजनीतिक घटनाएं होती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष नहीं, बल्कि पर्यटन के नेता और पार्टी करने वाले नेता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। राहुल गांधी की विदेशी यात्राओं पर भाजपा का प्रहार भाजपा ने कहा कि इस बार भी जब संसद सत्र पूरा सप्ताह चल रहा है और 13 महत्वपूर्ण विधेयक सूचीबद्ध हैं, राहुल गांधी जर्मनी जा रहे हैं। सिन्हा ने पूछा कि यह कैसी मजबूरी है कि नेता प्रतिपक्ष देश से बाहर जाने को संसद की जिम्मेदारियों से ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पिछले दौरों जैसे उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले मलेशिया जाना और बिहार चुनाव के दौरान विदेश जाना आज तक देश के सामने स्पष्ट नहीं किए गए। ये भी पढ़ें-'पत्नी अपनी इच्छा से बेटी को दिलाना चाहती है संन्यास', सात साल की बच्ची की कस्टडी के लिए पिता पहुंचा कोर्ट भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका दौरे पर भी बिना एजेंडा साझा किए गए थे और यह तक पता नहीं चला कि वे किस-किस से मिले। सिन्हा ने व्यंग्य में पूछा कि क्या राहुल गांधी चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट से इसलिए मिले थे ताकि वे इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार को स्वीकार कर लें उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राहुल गांधी विदेश यात्राओं के बहाने अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार ऐसे लोगों से विदेश में मिलते हैं जिनकी जानकारी देश को नहीं दी जाती। सिन्हा ने चेतावनी स्वर में कहा कि राहुल गांधी की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर रहती है और अगर वे किसी सीमा को पार करते हैं, तो कार्रवाई तय है। सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश से विचार लेकर आते हैं और देश को बदनाम करने वाले प्रचार चलाते हैं, जिसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा। शहजाद पूनावाला ने कहा कि संसद 19 दिसंबर तक चल रही है लेकिन राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहने वाले हैं। उन्होंने तंज किया कि बिहार चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी विदेश थे और बाद में जंगल सफारी करते दिखे। प्रयंका का पीएम पर पलटवार दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने पूछा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना लगभग आधा काम का समय विदेश यात्राओं में बिताते हैं, तब भाजपा को परेशानी नहीं होती। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा हर बार राहुल गांधी की विदेश यात्रा को बिना वजह मुद्दा बनाती है, जबकि वे भारतीय समुदायों से मिलते हैं और वैश्विक नेताओं से संवाद करते हैं। अन्य वीडियो-

#IndiaNews #National #Politics #Bjp #Congress #RahulGandhi #Parliament #India #Germany #Controversy #News #Loksabha #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Politics: राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर BJP हमलावर, विदेश यात्रा को लेकर उठाए सवाल; प्रियंका ने भी किया पलटवार #IndiaNews #National #Politics #Bjp #Congress #RahulGandhi #Parliament #India #Germany #Controversy #News #Loksabha #VaranasiLiveNews