Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: भगवान राम से राहुल की तुलना कर फंसे पटोले, देनी पड़ी सफाई!

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने हाल ही में (जनवरी 2026) राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करके एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। पटोले ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन करने क्यों नहीं गए। इसका जवाब देते हुए पटोले ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में "भगवान श्री राम का ही काम" कर रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जिस तरह भगवान राम ने शोषितों, पीड़ितों और वंचितों के न्याय के लिए काम किया था, ठीक उसी तरह राहुल गांधी भी पूरे देश में घूम-घूम कर जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी को "फोटो सेशन" कराने का शौक नहीं है और वे दिखावे के बजाय सेवा में विश्वास रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि राम मंदिर का ताला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुलवाया था और राहुल गांधी जब अयोध्या जाएंगे, तब वहां पूरी श्रद्धा के साथ प्रार्थना करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने इसे "चापलूसी की पराकाष्ठा" (Sycophancy Pro Max) करार दिया और कहा कि कांग्रेस नेता करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि जो पार्टी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती थी, वह आज राजनीतिक लाभ के लिए उनकी तुलना अपने नेता से कर रही है। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जैसे धार्मिक गुरुओं और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस तुलना को अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना बताया है। नाना पटोले के इस बयान से सियासी पारा हाई हो गया है जहां एक तरफ भाजपा इस बयान को हिंदू आस्था का अपमान बता रही है। वहीं स्वामी रामभद्राचार्य ने भी नाना पटोले के इस बयान को चाटूकारिता से प्रेरित बताया है।

#IndiaNews #National #NanaPatole #RahulGandhi #ShriRam #RahulGandhiRam #LordRam #RamMandir #Maharashtra #MaharashtraLocalBodyPolls #MaharashtraMunicipalCouncilElections #RamTemple #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 03:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: भगवान राम से राहुल की तुलना कर फंसे पटोले, देनी पड़ी सफाई! #IndiaNews #National #NanaPatole #RahulGandhi #ShriRam #RahulGandhiRam #LordRam #RamMandir #Maharashtra #MaharashtraLocalBodyPolls #MaharashtraMunicipalCouncilElections #RamTemple #VaranasiLiveNews