Bharat Jodo Yatra: पंजाब में 11 जनवरी से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, एक दिन हिमाचल भी जाएगी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में 11 जनवरी से शुरु होगी। हालांकि यह यात्रा हरियाणा से 10 जनवरी को प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाएगी और रात का पढ़ाव श्री फतेहगढ़ साहिब में होगा। सोमवार को पंजाब कांग्रेस ने सूबे में भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम जारी किया है। पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को शंभू बॉर्डर के रास्ते पंजाब में प्रवेश करेगी और सीधे श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचेगी। यहां से राहुल गांधी 11 जनवरी को यात्रा शुरु करने से पहले गुरुद्वारा श्री फतहेगढ़ साहिब में सुबह छह बजे माथा टेकेंगे। इसके बाद ध्वज सौंपने की रस्म सुबह 6:30 बजे होगी और यात्रा सुबह सात बजे नई दाना मंडी सरहिंद से शुरु होगी और दोपहर 3:30 बजे खालसा स्कूल ग्राउंड मंडी गोबिंदगढ़ पहुंचेगी। दूसरे दिन 12 जनवरी को यात्रा सुबह छह बजे कश्मीर गार्डन के निकट मल्लीपुर से शुरु होकर समराला चौक पर 12 बजे पहुंचेगी। इस दिन यात्रा का शाम का कोई पढ़ाव नहीं होगा। 13 जनवरी को लोहड़ी की छुट्टी के चलते यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि 14 जनवरी को गिल (लुधियाना) में लाडोवाल टोल के निकट सुबह छह बजे से यात्रा शुरु होकर जेसी रिजार्ट गौराया तक दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी। अगले दिन 15 जनवरी को सुबह छह बजे एलपीयू यूनिवर्सिटी से यात्रा आगे शुरु होकर बीएमसी चौक जालंधर में दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी। 16 जनवरी को गांव काला बकरा (अवतार रिजेंसी के निकट) से सुबह छह बजे यात्रा शुरु होकर गांव खरल कलां आदमपुर में दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 18 जनवरी को मुकेरियां के भंगला से यात्रा टोल प्लाजा होते हुए हिमाचल प्रदेश में दाखिल होगी और एक दिन के लिए हिमाचल को भी कवर करेगी। इसके बाद 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे पठानकोट में राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा जम्मू-कश्मीर सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

#CityStates #Chandigarh #Punjab #RahulGandhiBharatJodoYatra #BharatJodoYatra #PunjabCongress #BharatJodoYatraNews #BharatJodoYatraInPunjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: पंजाब में 11 जनवरी से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, एक दिन हिमाचल भी जाएगी #CityStates #Chandigarh #Punjab #RahulGandhiBharatJodoYatra #BharatJodoYatra #PunjabCongress #BharatJodoYatraNews #BharatJodoYatraInPunjab #VaranasiLiveNews