एमपी वॉर्मर खरीदी पर सवाल: हमीदिया में दो नहीं 10 से 12 वॉर्मर की प्लेट और एक का मदर बोर्ड मिला खराब

मध्यप्रदेश में नवजात शिशुओं के लिए उपयोग में आने वाले वॉर्मर की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों के बीच जानकारी आई कि हमीदिया अस्पताल में सप्लाई 15 में से 10 से 12 के रेडिएंट वॉर्मर की प्लेट चटकी मिली थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वॉर्मर में लगी एक्रेलिक प्लेट गर्मी (हीट) के कारण चटक रही है। हालांकि अब इसकी जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एहतियातन संबंधित वॉर्मरों को 15 दिन के ट्रायल पर रखा है, ताकि यह देखा जा सके कि हीट के कारण प्लेट दोबारा तो नहीं चटकती। इस मामले में अमर उजाला ने 26 दिसंबर को 'नवजात शिशुओं के लिए खरीदे करोड़ों के रेडिएंट वॉर्मर घटिया होने से उठे सवाल, जांच के घेरे में सप्लाई सिस्टम' शीर्षक से खबर प्रमुखिता से प्रकाशित की थी। वहीं, यह बात भी सामने आई है कि टेंडर में UPS इनबिल्ट बैटरी बैकअप मांगा गया, लेकिन सप्लायर के द्वारा इन्वर्टर बैटरी सप्लाई करने की बात सामने आई है। इनकी कीमत में अंतर होता है। हालांकि अब यह जांच का विषय हैं। ये भी पढ़ें-MP News:एमपी कांग्रेस का मीडिया विभाग बना अखाड़ा, संगठनात्मक खींचतान खुलकर आई सामने, अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा हमीदिया अस्पताल के सूत्रों से जानकारी मिली है कि हमीदिया अस्पताल में अब तक 10 से 12 एक्रेलिक प्लेट और एक मदर बोर्ड के खराब होने की पुष्टि हुई है। जिनको सप्लायर ने बदला हैं। जांच में यह भी पता चला है कि प्लेट वॉरंटी में भी नहीं हैं। हालांकि सप्लायर का कहना है कि वॉर्मर साढ़े तीन साल की वारंटी में हैं और शिकायत मिलने पर सभी तकनीकी कमियों को दूर किया जा रहा है। ये भी पढ़ें-MP Weather Today:एमपी में सर्दी का प्रकोप चरम पर, पारा 3.8 डिग्री, कोहरे से जनजीवन और रेल यातायात प्रभावित इस मामले में तकनीकी जानकारों का कहना है कि एक्रेलिक प्लेट के एल्कोहोलिक रिएक्शन से चटकने की घटना पहली बार सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, वॉर्मर में सामान्यतः पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का उपयोग किया जाता है, जो अधिक तापमान सहन करने में सक्षम होता है। यदि प्लेट में निर्धारित मानक के अनुसार पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का उपयोग नहीं किया गया है, तो तापमान बढ़ने पर उसके चटकने की संभावना बढ़ जाती है।बता दें नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से मध्य प्रदेश हेल्थ कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPHCL) ने प्रदेशभर के उप-स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए करीब 900 रेडिएंट वॉर्मर खरीदे। इनकी अनुमानित लागत 6.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #HameediaHospital #RadiantWarmer #NeonatalCare #MpHealth #Nhm #Mphcl #HospitalEquipment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एमपी वॉर्मर खरीदी पर सवाल: हमीदिया में दो नहीं 10 से 12 वॉर्मर की प्लेट और एक का मदर बोर्ड मिला खराब #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #HameediaHospital #RadiantWarmer #NeonatalCare #MpHealth #Nhm #Mphcl #HospitalEquipment #VaranasiLiveNews