Chamba News: मेडिकल कॉलेज में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

चंबा। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य जय सिंह ने पोल खोलो अभियान के तहत गांव लग्गा में जनसभा संबोधित किया। वहां की जनता को जय सिंह ने सरकार की नाकामियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार है। सदर विधायक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। विधायक सिर्फ अपने मनोरंजन की ओर ध्यान दे रहे हैं। एक तरफ जहां मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था लचर है तो वहीं दूसरी तरफ जिला में कानून की भी धज्जियां उड़ रही हैं। प्रदेश सरकार के राज में युवतियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सरकार और विधायक से आग्रह किया है कि वह मनोरंजन छोड़कर व्यवस्था बेहतर करने के लिए प्रयास करें। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह ने सुक्खू सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में हमेशा दलितों का शोषण हुआ है। कांग्रेस संविधान का दुरुपयोग कर रही है। जितना शोषण दलितों का कांग्रेस के राज में हुआ है, उतना कभी हुआ। प्रदेश के गरीब लोगों को जो सस्ती दरों पर पानी और 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती थी, उसे सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया। प्रदेश भर में एक लाख 87 हजार पेंशनर हैं तो जिला चंबा में 12 हजार पेंशनर हैं। पेंशन, एरियर और मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। पेंशनरों ने अपनी पूरी उम्र नौकरी में लगा दी और अब अपना हक पाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। धर्मशाला में पेंशनरों संग अच्छा व्यवहार नहीं किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताया है कि वे पेंशनरों की पेंशन, एरियर, मेडिकल बिलों का भुगतान करें।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 21:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: मेडिकल कॉलेज में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews