अकांक्ष सेन हत्याकांड में जांच पर सवाल: दो थानों की अलग-अलग रिपोर्ट, अदालत ने दिए दोबारा जांच के आदेश

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे अकांक्ष सेन की हत्या के मामले में आठ साल बाद जांच को लेकर बड़ा विरोधाभास सामने आया है। आरोपी बलराज रंधावा की गिरफ्तारी को लेकर चंडीगढ़ पुलिस के दो थानों ने अदालत में अलग-अलग और परस्पर विरोधी रिपोर्ट पेश की, जिस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। मामले को बंद करने की मांग सेक्टर-3 थाना पुलिस ने अदालत में अनट्रेस रिपोर्ट दाखिल कर मामले को बंद करने की मांग की। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुख्य आरोपी बलराज रंधावा का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। दूसरी ओर, क्राइम ब्रांच ने अदालत को बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं और उसे पकड़ने के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया गया है। इस संबंध में कनाडा सरकार से बातचीत चल रही है।

#Crime #Chandigarh #AkankshaSenMurderCase #ChandigarhCourt #ChandigarhPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अकांक्ष सेन हत्याकांड में जांच पर सवाल: दो थानों की अलग-अलग रिपोर्ट, अदालत ने दिए दोबारा जांच के आदेश #Crime #Chandigarh #AkankshaSenMurderCase #ChandigarhCourt #ChandigarhPolice #VaranasiLiveNews