Chamoli News: सकंड गांव तक सड़क के लिए लोनिवि ने शुरू किया प्रारंभिक सर्वे
फोटोलोनिवि के साथ ग्रामीण भी रहे मौजूद सड़क के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया था धरनासंवाद न्यूज एजेंसी कर्णप्रयाग। सकंड गांव तक सड़क के लिए लोनिवि गौचर ने प्रारंभिक सर्वे शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सिद्रवाणी से तीन किमी आगे से सर्वे शुरू किया। विभाग एलाइनमेंट के आधार पर सड़क की लंबाई की जांच कर रहा है और दो किमी से अधिक तक का सर्वे पूरा हो गया है। विकासखंड कर्णप्रयाग का दूरस्थ गांव सकंड आज भी सड़क से जुड़ नहीं पाया है। यहां के ग्रामीण लगातार सड़क की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो पाई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बीते सोमवार को तहसील परिसर में जुलूस निकालकर धरना दिया था। ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए विधायक अनिल नौटियाल ने लोनिवि गौचर से वार्ता की। लोनिवि के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को एक हफ्ते में सर्वे कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया था। बृहस्पतिवार को अपर सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्वे शुरू किया। अपर सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसमें ग्रामीणों की आपत्तियों को भी शामिल किया जा रहा है। प्रारंभिक सर्वे पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवानी चौधरी, विरेंद्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह चौधरी, रघुवीर सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह चौधरी, विजया देवी और कार्य अभिकर्ता प्रेम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
#PWDStartedPreliminarySurveyForRoadToSakandVillage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:34 IST
Chamoli News: सकंड गांव तक सड़क के लिए लोनिवि ने शुरू किया प्रारंभिक सर्वे #PWDStartedPreliminarySurveyForRoadToSakandVillage #VaranasiLiveNews
