दर्दनाक: PWD की लापरवाही बनी काल, खुले नाले में गिरकर डेढ़ साल के मासूम की मौत; ग्रामीणों ने उठाई ये मांग
आगरा-जयपुर हाईवे किनारे बिचपुरी ब्लॉक के कस्बा मिढ़ाकुर में लोकनिर्माण विभाग की घोर लापरवाही एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई। मुस्लिम बस्ती के पास करीब आठ साल से खुला पड़ा लोकनिर्माण विभाग का नाला मंगलवार शाम जानलेवा साबित हुआ, जब उसमें गिरकर डेढ़ वर्षीय एक बालक अयान पुत्र शकील की मौत हो गई। चार घंटे बाद बच्चे का शव नाले से बरामद किया गया। मिढ़ाकुर के रहने वाले राशिद कुरैशी ने बताया कि कस्बे में हाईवे के दोनों ओर कई स्थानों पर लोकनिर्माण विभाग का नाला खुला पड़ा हुआ है। यह नाला करीब तीन फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा है, जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है। आठ दिन पहले एक युवक इसी नाले में गिरकर घायल हो गया था। इसके अलावा, निराश्रित मवेशी व अन्य पशु भी अक्सर इसमें गिर जाते हैं, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि खुला नाला राहगीरों के लिए भी खतरा बना हुआ है। खासकर कोहरे और अंधेरे के समय किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने नाले को तत्काल ढकवाने की मांग की। मांग करने वालों में अफसर, मुकीम कुरैशी, इमरान, बिलाल, नकीम कुरैशी आदि लोग हैं। पहले भी नाले में गिरकर हो चुकी है मासूमों की मौत खुले नालों की वजह से इससे पहले भी मासूमों की जान जा चुकी है। गत वर्ष तीन सितंबर को कस्बा रुनकता के मोहल्ला होली में नाले में गिरकर डेढ़ वर्षीय इकलौते बेटे प्रियांशु उर्फ शिवा की डूबने से मौत हो गई थी। वह अपनी मां किरण के साथ ननिहाल में रह रहा था। वहीं, दिसंबर 2023 में मलपुरा क्षेत्र के मुला की प्याऊ नई आबादी निवासी निशा (5) पुत्री काले और अल्फिया (6) उर्फ छोटा पुत्र शरीफ बारात देखने के दौरान आगरा–जगनेर रोड पर पहुंच गई थीं। अंधेरे के कारण दोनों सहेलियां खुले नाले को नहीं देख सकीं और करीब 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रवींद्र जायसवाल ने बताया कि नाले में गिरकर हुई मासूम की मौत की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं आई है। हाईवे किनारे बना नाला काफी पुराना है। शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #Bichpuri #Midhakur #OpenDrainDeath #ToddlerKilled #PwdNegligence #Agra-jaipurHighway #ChildAccident #DemandToCoverDrain #PublicAnger #बिचपुरी #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 10:13 IST
दर्दनाक: PWD की लापरवाही बनी काल, खुले नाले में गिरकर डेढ़ साल के मासूम की मौत; ग्रामीणों ने उठाई ये मांग #CityStates #Agra #UttarPradesh #Bichpuri #Midhakur #OpenDrainDeath #ToddlerKilled #PwdNegligence #Agra-jaipurHighway #ChildAccident #DemandToCoverDrain #PublicAnger #बिचपुरी #VaranasiLiveNews
