PVC Aadhaar: बड़े काम का है पीवीसी आधार कार्ड, सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर
PVC Aadhaar Card Order Process In Hindi: आज के समय में कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं जिनका पास होना बेहद जरूरी हैं, क्योंकि अगर ये नहीं होते हैं तो आपके कई काम अटक सकते हैं। जैसे, आधार कार्ड जो कि मौजूदा समय में काफी जरूरी दस्तावेज है। कई सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए ये जरूरी होता है। बैंक में खाता खुलवाना हो या केवाईसी करवानी हो, लोन लेना हो या फिर स्कूल/कॉलेज में दाखिलना करवाना हो और यहां तक कि सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड ही चाहिए होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के लोगों के आधार कार्ड बनवाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कागज वाला आधार कार्ड ही है और आपने अब तक पीवीसी आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप इसे बनवा सकते हैं। ये सिर्फ 50 रुपये में और वो भी घर बैठे बन जाता है। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। आप अगली स्लाइड्स में पीवीसी आधार कार्ड बनवाने का तरीका जान सकते हैं
#Utility #National #PvcAadharCardOrder #OrderPvcAadharCard #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 16:42 IST
PVC Aadhaar: बड़े काम का है पीवीसी आधार कार्ड, सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर #Utility #National #PvcAadharCardOrder #OrderPvcAadharCard #VaranasiLiveNews
