पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा: कंटेनर की टक्कर से 50 मीटर तक घिसटती गई बस, एक की मौत; छह से ज्यादा लोग घायल
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 207 पर समशाबाद गांव के पास सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने एक खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस डिवाइडर से टकराते हुए करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में बस में छह से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। बुझ गया इकलौता चिराग मृतक की पहचान दीपक चौहान (17 वर्ष) निवासी लाडो बलिया, थाना मुबारकपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि हादसे के समय दीपक बस से उतरकर लघुशंका कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दीपक तीन बहनों का इकलौता भाई था, जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं अहरौला थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसे भी पढ़ें;BHU: बीएचयू में एमसीएच विंग के सामने उखाड़ दी सड़क, गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी ये लोग हुए घायल गंभीर रूप से घायल यात्रियों में संतोष कुमार (27), थाना सिकंदरपुर, जनपद बलिया, राहुल यादव (25), जनपद बलिया, नसीम (25) मड़या बुजुर्ग, जनपद गाजीपुर और मुक्खू (55) कमालगढ़, जनपद मऊ शामिल हैं। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। हादसे के समय बस राजस्थान से यात्रियों को लेकर बलिया की ओर जा रही थी।
#CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #AzamgarhLatestNews #RoadAccident #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:30 IST
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा: कंटेनर की टक्कर से 50 मीटर तक घिसटती गई बस, एक की मौत; छह से ज्यादा लोग घायल #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #AzamgarhLatestNews #RoadAccident #VaranasiLiveNews
