Chandigarh News: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा पंजाब पारा 1.3 डिग्री तक गिरा, अमृतसर सबसे ठंडा

–कई शहरों में दृश्यता शून्य से 25 मीटर तक सीमित---अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। पंजाब में शनिवार को कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अमृतसर सबसे ठंडा शहर रहा। इसके साथ ही पंजाब के छह शहरों का न्यूनतम पारा पांच डिग्री के नीचे दर्ज किया गया।बेहद घने कोहरे के कारण अमृतसर, हलवारा और आदमपुर में दृश्यता शून्य रही। फरीदकोट में दृश्यता केवल 25 मीटर, बठिंडा और लुधियाना में 50-50 मीटर, गुरदासपुर में 60 मीटर और पटियाला में 100 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पंजाब के लिए अगले छह दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगहों पर घना कोहरा और शीत लहर बनी रहेगी। हालांकि मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण यात्रा और आम दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोग गर्म कपड़ों और अतिरिक्त सावधानी अपनाकर इस मौसम का सामना कर रहे हैं।प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमानअमृतसर में न्यूनतम पारा 1.3 डिग्री, अधिकतम 8.7 डिग्री दर्ज हुआ। लुधियाना का पारा न्यूनतम 5.0 और अधिकतम 15.0 डिग्री, पटियाला 4.4 और 17.5 डिग्री, बठिंडा 3.4 और 9.4 डिग्री, फरीदकोट 3.2 और 9.9 डिग्री, गुरदासपुर 3.2 डिग्री, एसबीएस नगर 2.2 डिग्री रहा। सबसे अधिक तापमान रूपनगर में 20.7 डिग्री दर्ज हुआ।

#PunjabShiversInBitingCold;MercuryDropsTo1.3Degrees #AmritsarIsTheColdest. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा पंजाब पारा 1.3 डिग्री तक गिरा, अमृतसर सबसे ठंडा #PunjabShiversInBitingCold;MercuryDropsTo1.3Degrees #AmritsarIsTheColdest. #VaranasiLiveNews