Chamba News: पंजाब रोडवेज का चालक नशे में धुत मिला, पुलिस ने बस की बांड

बनीखेत (चंबा)। शराब के नशे में धुत होकर पंजाब रोडवेज की बस चला रहे चालक को पकड़ कर डलहौजी पुलिस ने 20 अनमोल जिंदगियों को बचा लिया। कपूरथला से सवारियां लेकर डलहौजी जा रही पीआरटीसी बस को खैरी में डीएसपी डलहौजी मयंक शर्मा की अगुवाई में लगाए नाके के दौरान पुलिस टीम ने रोका। ब्रेक लगाने की बजाय चालक बस को भगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस विभाग के एएसआई देशराज ने चालक के हावभाव को पहचानते हुए तुरंत बैरिकेड्स लगा बड़ा हादसा होने से बचाते हुए बस रुकवाने में कामयाबी पाई। खैर, सवारियों ने बस से उतर कर पुलिस अधिकारी समेत जवानों का आभार जताया। पुलिस टीम ने बस बांड कर सवारियां दूसरी बस में रवाना कीं। सवारियों में बलजिंद्र कौर, अमृत सिंह, जगदीप सिंह, राजीव कुमार, मोहन सिंह ने बताया कि बीते शनिवार रात अमूमन आठ बजे के करीब कपूरथला से डलहौजी के लिए जा रही पंजाब रोडवेज बस का चालक नशे की हालत में था। कई जगह पर चालक बस का टकरान करते-करते बचा है। खैरी पुल के पास लगे पुलिस नाके को तोड़ कर उसने भागने का प्रयास किया, जिसमें वह विफल रहा। टीम ने चालक को बस से उतार कर उसकी एल्कोवाइजर से जांच की। जिसमें चालक नशे में धुत पाया गया। खैर, पुलिस ने बस को बांड कर सवारियों को दूसरी निजी बस के जरिये उनके गंतव्य के लिए भेजा।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: पंजाब रोडवेज का चालक नशे में धुत मिला, पुलिस ने बस की बांड #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews