Chamba News: पंजाब नेशनल बैंक ने सलूणी में परिवार को दी 4 लाख रुपये की बीमा राशि
सलूणी (चंबा) । पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कुंटेड़ी सलूणी ने पूजा देवी को प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के तहत कुल 4,00,000 की बीमा राशि प्रदान की। यह कार्रवाई सर्कल ऑफिस धर्मशाला के निर्देश में की गई। बता दें कि विशाल कुमार पुत्र (चमारू राम) की मृत्यु 28 अक्तूबर 2025 को टिकरू के पास टैक्सी दुर्घटना में हुई थी। उनकी मृत्यु के बाद परिवार पर भारी आर्थिक संकट आ गया था। क्योंकि, वह परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कुंटेड़ी ने बीमा दावा प्रक्रिया को त्वरित रूप से पूरा किया। शाखा प्रबंधक धीरज कुमार ने व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवार को बीमा राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजनाएं आम नागरिकों को आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होती हैं। साथ ही लोगों से इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 00:20 IST
Chamba News: पंजाब नेशनल बैंक ने सलूणी में परिवार को दी 4 लाख रुपये की बीमा राशि #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
