Kangra News: पल्स पोलियो अभियान... आज 1.03 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

धर्मशाला। जिला कांगड़ा में पोलियो उन्मूलन की दिशा में रविवार को व्यापक पल्स पोलियो अभियान का आगाज होगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के शून्य से पांच वर्ष की आयु के 1,03,850 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। अभियान का औपचारिक शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा रविवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला से करेंगे।अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 1,070 बूथ स्थापित किए हैं। इन बूथों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 20,140 कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। जिले के 15 स्वास्थ्य खंडों में व्यवस्था की निगरानी के लिए 211 पर्यवेक्षक और 4,280 टीका कर्मी मुस्तैद रहेंगे। प्रशासन ने उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है जहां बच्चों के छूटने की संभावना अधिक रहती है। हाई रिस्क जोन वाले जिले के 191 चिन्हित उच्च जोखिम क्षेत्रों (जैसे झुग्गी-झोपड़ी) पर विशेष फोकस रखा गया है। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मुख्य चौकों पर 21 ट्रांजिट प्वाइंट बनाए गए हैं ताकि सफर कर रहे बच्चों को दवा पिलाई जा सके।हिमाचल पथ परिवहन निगम के सहयोग से चलती बसों में भी टीका कर्मी बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे। रविवार को बूथ पर न पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग सोमवार और मंगलवार को डोर-टू-डोर अभियान चलाएगा। इन दो दिनों में टीमें जिले के करीब 3,91,460 घरों में दस्तक देंगी ताकि कोई भी बच्चा इस सुरक्षा चक्र से वंचित न रहे।अभिभावक अपने 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पूर्व टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना नजदीकी बूथ पर जरूर लाएं। सफर के दौरान भी ट्रांजिट साइट पर ड्रॉप्स जरूर पिलवाएं। हमारा लक्ष्य है कि जिले में एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। -डॉ. राजेश सूद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, कांगड़ा

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पल्स पोलियो अभियान... आज 1.03 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की #KangraNews #TodayKangraNews #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews