Kullu News: संसारी-तांदी-किलाड़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए उदयपुर में हुई जन सुनवाई

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। संसारी-तांदी-किलाड़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भूमि का अधिग्रहण मामले को लेकर जन सुनवाई की गई। उदयपुर में आयोजित की गई जन सुनवाई में क्षेत्र के 90 के करीब लोगों ने हिस्सा लिया और प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखा। एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान की अध्यक्षता में हुई इस जन सुनवाई के दौरान जहां उदयपुर बाजार के लोगों ने अपनी बात रखी तो वहीं मढग्रां के लोगों ने भी सड़क से उजड़ने वाले घरों को लेकर एतराज जताया। लोगों ने कहा कि सड़क गांव से होकर गुजर रही है और इसमें गांव के अधिकतर घर जद में आ रहे हैं जिससे गांव उजड़ जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन की टीम गांव पहुंचकर इसका निरीक्षण करेगी ताकि लोगों की आपत्तियों को लेकर उनके पक्ष में फैसला लिया जा सके।एसडीएम अलीशा चौहान ने बताया कि इस दौरान लोगों के साथ 94 आरसीसी के ओसी पारस कोछड़, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उदयपुर बाजार के पास पुरातन मृकुला देवी मंदिर है। जो पुरातत्व विभाग के अधीन आता है, इस कारण यहां ज्यादा छेड़छाड़ नहीं हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस कारण उदयपुर बाजार की सड़क में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इसके अलावा मढग्रां के लोगों ने भी अपनी बात रखी है, इसको लेकर प्रशासन गांव जाकर निरीक्षण कर इसका अध्ययन करेगा।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 23:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: संसारी-तांदी-किलाड़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए उदयपुर में हुई जन सुनवाई #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews