Panchkula News: गुप्ता मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट विजेता
रोमांचक मुकाबले में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया, सिविल सेक्रेटेरिएट ने भी दर्ज की जीतमाई सिटी रिपोर्टरपंचकूला। सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 27वें गुप्ता मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में वीरवार को मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। पहले मैच में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। इस मैच में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अमन कंबोज (14 रन देकर 2 विकेट) को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के हिमांशु उपाध्याय (22 रन देकर 4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए। टीम की ओर से अजय चौहान ने 31 रन, शुभम चौहान ने 26 रन और मनीष कुमार ने 25 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के हिमांशु उपाध्याय ने 22 रन देकर 4 विकेट, युगनीक ने 18 रन देकर 2 विकेट और अमित गोयत ने 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।लक्ष्य का पीछा करते हुए पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने 21.1 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए अंकुर ने 45 रन और मनोज भांभू ने 34 रन की अहम पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाजी में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अमन कंबोज ने 14 रन देकर 2 विकेट, मोहन ने 28 रन देकर 2 विकेट और मनोज भानुकर ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन टीम जीत से दूर रह गई।दिन के दूसरे मुकाबले में हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के यश रोहिल्ला (51 रन) को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट के नसीब (38 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की टीम 23 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। यश रोहिल्ला ने 51 रन, राज ने 23 रन और ओम प्रकाश गोदारा ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में सिविल सेक्रेटेरिएट के नसीब ने 5 रन देकर 2 विकेट, मोहम्मद आसिफ ने 5 रन देकर 2 विकेट, अनिल कुमार बलहारा ने 11 रन देकर 2 विकेट और दीपक शर्मा ने 5 रन देकर 1 विकेट लिया।जवाब में हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन बनाकर मुकाबला आसानी से जीत लिया। टीम की ओर से दीपक शर्मा ने 39 रन, नसीब ने 38 रन और अंगद बिष्ट ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में संजीव नैन ने 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
#PublicHealthDepartmentWinnerInGuptaMemorialLeagueCricketTournament #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:57 IST
Panchkula News: गुप्ता मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट विजेता #PublicHealthDepartmentWinnerInGuptaMemorialLeagueCricketTournament #VaranasiLiveNews
