Psycho Killer Poonam: पूनम को सजा दिलाना होगा मुश्किल? जानें क्या बोले अधिवक्ता; CBI की तर्ज पर चल रही तफ्तीश
तीन मासूम बच्चियों और खुद के बेटे की हत्या करने की आरोपी पूनम पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने पूनम के खिलाफ अलग-अलग थानों में तीन प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। अब पुलिस सभी प्रकरणों की तफ्तीश में जुट गई है। जिसमें सभी घटनाओं की सभी कड़ियों को जोड़कर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जा रहा है। सीबीआई की तर्ज पर अधिक से अधिक लोगों के बयान और परिजनों की गवाही इस केस को मजबूत बनाएगी। उधर, अपराध पर काम करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं का भी यही माना है कि इस तरह के मामले में आरोपी के बयान के साथ-साथ वैज्ञानिक तरीके से जुटाए गए साक्ष्य सजा के लिए अहम होंगे।
#CityStates #Panipat #PsychoKillerPoonam #PsychoKiller #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:47 IST
Psycho Killer Poonam: पूनम को सजा दिलाना होगा मुश्किल? जानें क्या बोले अधिवक्ता; CBI की तर्ज पर चल रही तफ्तीश #CityStates #Panipat #PsychoKillerPoonam #PsychoKiller #VaranasiLiveNews
