Bareilly News: पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन आज

मतदान केंद्रों पर बीएलओ तीन दिन वोटर लिस्ट के साथ रहेंगे मौजूद, साथ में जिनके नाम काटे गए उनकी भी सूची का होगा प्रकाशनबरेली। जिले में अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुनरीक्षण के बाद तैयार हुई मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन मंगलवार को हो रहा है। इस बार जिले की 1188 ग्राम पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन होने हैं। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के हिसाब से आयोग ने चार-चार सेट में मतदाता सूची को प्रिंट कराया है। जिनका प्रकाशन प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर बीएलओ करेंगे। बीएलओ लगातार तीन दिनों तक मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्र पर मिलेंगे। वर्ष 2021 की मतदाता सूची का बीएलओ ने 19 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर वृहद पुनरीक्षण किया है। फिर जिन लोगों ने वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे, बीएलओ उनका सत्यापन 23 से 27 सितंबर तक किया है। इस बीच में जिले में 3,38,373 नए लोगों को पात्र मानकर मतदाता सूची से जोड़ा गया है। इस तरह वर्ष 2025 की मतदाता सूची में वोटरों की संख्या 24,03,061 हो गई है, जबकि वर्ष 2021 की मतदाता सूची में 23,38,753 वोटर थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को वर्ष 2025 की मतदाता सूची में शामिल 24,03,061 वोटरों के नाम मतदान केंद्रों पर सार्वजनिक हो जाएंगे। साथ ही उन लोगों के नाम की भी सूची बीएलओ के पास रहेगी, जिनके नाम वर्ष 2021 की मतदाता सूची में थे और पुनरीक्षण में वह अपात्र पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1691 बीएलओ हैं, जो 1622 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के साथ लगातार तीन दिनों तक मौजूद रहेंगे। संवाद----एक रुपये प्रति पृष्ठ की दर से खरीदें मतदाता सूचीसहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सतीष कुमार मौर्य ने बताया कि मतदाता सूची के विक्रय के लिए आयोग ने प्रति पृष्ठ एक रुपया तय किया है। यदि कोई व्यक्ति मतदाता सूची को लेना चाहता है, तो उसे निर्धारित दर से धनराशि अदा करनी होगी और मतदाता सूची तहसील से या फिर कलक्ट्रेट में स्थित पंचास्थानीय (पंचायत चुनाव) कार्यालय से प्राप्त कर सकेगा।-----छह जनवरी तक करें दावा-आपत्तिसहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद लोगों को वोटर लिस्ट जांचने के लिए 30 दिसंबर तक का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद यदि लोग चाहें तो 31 दिसंबर से छह जनवरी के बीच दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

#ProvisionalPublicationOfVoterListOfPanchayatElectionsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन आज #ProvisionalPublicationOfVoterListOfPanchayatElectionsToday #VaranasiLiveNews