SIR in Gorakhpur: अब प्रकाशित होगी अनंतिम सूची, 3.22 लाख मतदाताओं को जाएगा नोटिस
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को अनंतिम सूची प्रकाशित हो जाएगी। इसके बाद बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस दिया जाएगा कि वे अपनी नागरिकता के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करें। इसमें ज्यादातर बिहार से आकर बसे लोग हैं। इन्हें अपने माता-पिता के बिहार एसआईआर में दर्ज होने का संदर्भ देना हाेगा। जिले में बिना मैपिंग वाले 3,22,468 मतदाताओं को नोटिस दिया जाएगा, क्योंकि उनकी मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सकी है। एक जुलाई 1987 से पहले जन्मतिथि वाले मतदाताओं को स्वयं के दस्तावेज देने होंगे, जबकि उसके बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को माता-पिता में एक या दोनों के दस्तावेज जमा करने होंगे। दो दिसंबर 2004 के बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने माता-पिता के दस्तावेज भी जमा करने होंगे। वहीं, ऐसे मतदाता जिन्होंने घोषणा प्रपत्र भर दिया है उन्हें नोटिस नहीं दिया जाएगा। मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे और नए मतदाता बनाने के लिए फाॅर्म भरे जाएंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस भेजा जाएगा। पंचायत चुनाव में बढ़े 1.35 लाख मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चलाए गए वृहद पुनरीक्षण अभियान के क्रम में अनंतिम सूची पर मांगे गए दावे एवं आपत्तियों की समय सीमा में एक लाख 35 हजार 115 मतदाता बढ़ गए हैं। करीब 36,850 आवेदन मतदाता बनने के लिए थे। 6,157 आवेदन नाम काटने के लिए थे, जो अब 23,759 हो गई है। इस तरह अनंतिम मतदाता सूची में वोटरों की संख्या 29,88,605 थी जो अब 30,99,961 हो गई है।
#CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #CityAndState #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 01:04 IST
SIR in Gorakhpur: अब प्रकाशित होगी अनंतिम सूची, 3.22 लाख मतदाताओं को जाएगा नोटिस #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #CityAndState #VaranasiLiveNews
