Chamba News: पेंशनरों को उनके हक न मिलने पर शुरू होगा धरना-प्रदर्शन
चंबा। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन इकाई चंबा की बैठक अध्यक्ष लेख राज की अध्यक्षता में हुई। एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पेंशनरों को लंबे समय से उनके भत्ते नहीं मिल रहे हैं। इस बारे में कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि रिवाइज पेंशन व डीए की किस्तों का भुगतान लंबे समय से नहीं किया जा रहा है। करीब 2 सालों से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हाे पाया है। इस बारे में समय-समय पर उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार को चेताया जाता है। बावजूद इसके सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है। प्रदेश सरकार पेंशनरों को प्रदर्शन करने के लिए विवश न करे। अगर उनके हक की कमाई नहीं दी जाती है तो पेंशनर जिला में इकाई स्तर पर धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। वर्ष 2016 से संशोधित पेंशन के लंबित देय राशि के भुगतान पर कुंडली मारे बैठे माननीय जो मात्र 5 वर्ष के लिए आते हैं। उनके मानदेय और भत्तों की अचानक बढ़ोतरी और भुगतान के लिए सरकार के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हैं। जिस पर पक्ष-विपक्ष मूकदर्शक बनकर चुप्पी साधे हमारे खून पसीने की कमाई का सत्ता सुख भोगकर आनंद ले रहे हैं। जिन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य लगभग 30 से 35 वर्ष प्रदेश की तरक्की पर न्यौछावर किए उनके पिछले 10 वर्षों के लंबित देय के भुगतान के लिए सरकार के पास धन नहीं है या वह जान बूझकर देना नहीं चाहती।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:49 IST
Chamba News: पेंशनरों को उनके हक न मिलने पर शुरू होगा धरना-प्रदर्शन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
