Dehradun News: परिसंपत्तियों को यूडीआईआईबी को दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन

- कर्मचारी संगठनों ने डाकपत्थर में किया प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। डाकपत्थर स्थित विद्युत भवन पर दूसरे दिन कर्मचारियों ने आम सभा का आयोजन कर प्रदर्शन किया। उन्होंने परिसंपत्तियों को उत्तराखंड निवेश एवं आधारिक संरचना विकास बोर्ड को हस्तांतरित करने के शासनादेश का विरोध किया। चेतावनी दी यदि शासनादेश को वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी लंबा आंदोलन चलाएंगे।उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा यमुना घाटी के आह्वान पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के माध्यम से आयोजित की गई आम सभा में डाकपत्थर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उपस्थित कर्मचारियों व प्रतिनिधियों ने परिसंपत्तियों को बोर्ड को हस्तांतरित करने की तैयारी का विरोध किया। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर डाकपत्थर परियोजना, ढालीपुर, जीवनगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र, ईच्छाड़ी बांध, छिबरो पावर हाउस, खोदरी पावर हाउस, डाकपत्थर बैराज, व्यासी पावर हाउस, लखवाड़ परियोजना, किसाऊ बांध परियोजना, अन्य प्रयोगशालाएं व वर्कशॉप, 220 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन, परियोजना जानपद अनुरक्षण आदि के कार्यालयों को यूडीआईआईबी को स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार के इस निर्णय से परियोजना के कार्य, कर्मचारी प्रभावित होंगे और विद्युत उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। यदि इस कार्रवाई को नहीं रोका गया तो सभी कर्मचारी संगठन व क्षेत्रवासी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।आम सभा में गोपाल बिहारी, संजय राणा, विकास पुंडीर, प्रेम प्रकाश, अभिलाष यादव, वेदपाल आर्य, महताब अली, संतोष मधवाल, दीपेंद्र सिंह चौहान, आस्था तोमर, रामश्री, गोविंद सजवाण, पंकज नैथानी, आनंद शर्मा, रुद्र राम, मोहम्मद रियाज, संजय कुमार आदि शामिल रहे।

#ProtestsAgainstTheTransferOfAssetsToUDIIB. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: परिसंपत्तियों को यूडीआईआईबी को दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन #ProtestsAgainstTheTransferOfAssetsToUDIIB. #VaranasiLiveNews