Chamba News: जिला चंबा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के चुनावों का विरोध करते हुए किया बहिष्कार
चंबा। जिला चंबा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव असंवैधानिक तरीके से दोबारा करवाने पर हिमाचल प्रदेश प्राथमिक संघ के आठ खंडों के पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए चुनाव का बहिष्कार किया है। पुनीत निराला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष के चुनाव 21 सितंबर 2025 को चंबा में हुए थे। जिसमें पुनीत निराला को दो मतों से अध्यक्ष पद के लिए विजय घोषित किया गया था। इसके बाद अन्य पदों पर चुनाव नहीं हो पाए थे और मामला प्राधिकरण को भेज दिया गया था। इसके पश्चात कई दिन तक मामला प्राधिकरण के पास रहने के बाद इस पर कोई निर्णय नहीं सुनाया गया। इसके पश्चात जब राज्य कार्यकारिणी के चुनाव की तिथि घोषित हो गई, उसके बाद चुनाव से सिर्फ दो दिन पहले प्राधिकरण द्वारा एक निर्णय दिया गया। जिसमें उक्त चुनाव को रद्द कर दिया गया और आगामी जांच करने की बात की गई। साथ ही शेष चुनाव करवाने की बात भी कही गई।जब राज्य स्तरीय चुनाव हुए, उसमें भी पुनीत निराला को अध्यक्ष के रूप में चुनाव में मत डालने के लिए अधिकृत किया गया परंतु राज्य चुनाव के एक माह बाद 12 दिसंबर 2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई। जिसमें समस्त चुनावों को रद्द कर चंबा जिला के सभी पहों पर चुनाव 14 दिसंबर 2025 को रख दिया गया। सभी नियमों को ताक पर रखकर ही यह अधिसूचना जारी की गई है जो कि चुनाव से मात्र 2 दिन पहले जारी की गई। दूसरी तरफ नियम यह कहते हैं कि किसी भी चुनाव की अधिसूचना 7 दिन पहले होनी चाहिए l इस कारण आठ खंडों के पदाधिकारियों ने अपने पत्र पर लिख कर इसका विरोध किया और उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार किया।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 22:47 IST
Chamba News: जिला चंबा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के चुनावों का विरोध करते हुए किया बहिष्कार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
