Noida News: अतिक्रमण हटाने पहुंची ग्रेनो प्राधिकरण की टीम का विरोध
- अच्छेजा गांव में विरोध के बाद लौटी प्राधिकरण की टीम दादरी। बुधवार को अच्छेजा में अतिक्रमण हटाने पहुंची ग्रेनो प्राधिकरण की टीम का विरोध ग्रामीणों ने किया। विरोध के चलते टीम को बिना कार्रवाई के ही लौटना पड़ा। कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव में अतिक्रमण हटाने टीम पहुंची थी। यहां भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय ग्रामीण जुटे गए। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि बिना सहमति बनाए कार्रवाई प्राधिकरण करता है। जिन निर्माण को प्राधिकरण तोड़ना चाहता है। वहां लोग करीब 15 साल से रह रहे हैं। ऐसे में उनके मकान तोड़ना उचित नहीं है। प्राधिकरण की टीम पुलिस की मौजूदगी में आठ जेसीबी मशीन लेकर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। कोतवाली प्रभारी बादलपुर अमित भड़ाना ने बताया कि बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम अच्छेजा के खसरा 1420 व 1421 पर अतिक्रमण को हटाने के लिए आई थी। ग्रामीणों के विरोध के चलते टीम लौट गई।
#ProtestAgainstTheTeamOfGreaterNoidaAuthorityWhichArrivedToRemoveEncroachment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:12 IST
Noida News: अतिक्रमण हटाने पहुंची ग्रेनो प्राधिकरण की टीम का विरोध #ProtestAgainstTheTeamOfGreaterNoidaAuthorityWhichArrivedToRemoveEncroachment #VaranasiLiveNews
