Moradabad News: अवैध रास्ता बंद कराने गई एमडीए टीम का विरोध, दीवार गिराई
मुरादाबाद। मधुबनी कॉलोनी में खोले गई अवैध रास्ते को बंद कराने गई एमडीए की टीम का सोमवार को स्थानीय लोगों ने विरोध किया। रास्ता बंद करने से गुस्साए लोगों ने एमडीए द्वारा बनवाई गई दीवार गिरा दी। लोगों का आक्रोश देख एमडीए की टीम लाैट आई। एमडीए सचिव ने कहा कि अगली बार मजिस्ट्रेट के साथ माैके पर जाकर कार्रवाई की जाएगी। एमडीए के अनुसार मधुबनी कॉलोनी की रहने वाली शमा गुप्ता अवैध रास्ते को बंद कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट गई थीं। कोर्ट ने इस मामले में एमडीए उपाध्यक्ष को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एमडीए ने सुनवाई करने के बाद रास्ता खोलने वाले दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया था। इसके बाद कोई जवाब नहीं मिलने पर एमडीए की टीम सोमवार को रास्ता बंद कराने के पहुंची थी। पुलिस की मौजूदगी में एमडीए ने दीवार खड़ी कराई लेकिन दूसरे पक्ष ने दीवार गिरा दी। इस दौरान एमडीए की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। एमडीए सचिव अंजूलता का कहना है कि कॉलोनी के लेआउट के अनुसार जीतू लांबा के घर की ओर जाने के लिए कॉलोनी का रास्ता नहीं है। जीतू लांबा ने अपने घर के पीछे का दरवाजा बंद कर दुकानें बना लीं। इसके बाद कॉलोनी की तरफ अवैध ढंग से दरवाजा खोल लिया। इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। एमडीए की टीम जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट मिलने पर अवैध रास्ते को बंद करने की कार्रवाई अगले दिन करेगी। कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। -----------एमडीए ने की वीडियोग्राफी एमडीए ने दीवार गिरा रही महिलाओं की वीडियोग्राफी कर ली है। इसमें तीन महिलाएं और पुरुष एमडीए टीम के सामने ही दीवार गिरा रहे हैं। इसी आधार पर एमडीए दीवार गिराने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी करेगा।
#ProtestAgainstTheMDATeamThatWentToCloseTheIllegalRoad #DemolishedTheWall #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 03:05 IST
Moradabad News: अवैध रास्ता बंद कराने गई एमडीए टीम का विरोध, दीवार गिराई #ProtestAgainstTheMDATeamThatWentToCloseTheIllegalRoad #DemolishedTheWall #VaranasiLiveNews
