Meerut News: गोबर का निस्तारण न होने पर विरोध, दीवारों पर लगे पोस्टर
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। कस्बे के मोहल्ला कालंद रोड नई बस्ती में डेयरी संचालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाए जाने की समस्या फिर गहरा गई है। बुधवार सुबह नालियों के अवरुद्ध होने से सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों के एकत्र होने पर कुछ डेयरी संचालकों ने मिलकर सफाई की लेकिन गंदगी अभी भी बनी हुई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जब तक गोबर निस्तारण की स्थायी व्यवस्था नहीं होगी तब तक वह अपनी दीवार पर लगाए गए पोस्टर नहीं हटाएंगे। मोहल्ला कालंद रोड नई बस्ती में 10 से 15 डेयरियां संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 2000 पशु रखे गए हैं। आरोप है कि कई डेयरी संचालक नियमों की अनदेखी करते हुए लंबे समय से नालियों में गोबर बहा रहे हैं। इससे न सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि सड़क पर लगातार जलभराव की स्थिति बनती रहती है। याकूब, इरशाद, दीन मोहम्मद, नूर इलाही, यामीन, रहमान, शमशाद, नौशाद, काला, लुकमान, राशिद, शादाब, शाहिद, जाहिद और खालिद ने बताया कि समस्या को लेकर वह पहले भी नगर पालिका चेयरपर्सन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।आजाद अधिकार सेना के संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में नागरिकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवैध डेयरियां हटाने, कैटल कॉलोनी बनाने, अवैध डेयरी संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने, बुलडोजर कार्रवाई और नियमित साफ-सफाई की मांग की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार को नालियों में फिर गोबर बहाया गया। इससे जलभराव हो गया। लोगों के इकट्ठा होने पर कुछ डेयरी संचालक सफाई करने पहुंचे मगर गंदगी अब भी बस्ती में फैली हुई है। सरधना।कालंदरोडस्थितमोहल्लेमेंनालियोंमेंगोबरबहानेसेरास्तेपरहुआजलभराव।स्थानीयनिव
#ProtestAgainstNon-disposalOfCowDung #PostersPutUpOnWalls #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:25 IST
Meerut News: गोबर का निस्तारण न होने पर विरोध, दीवारों पर लगे पोस्टर #ProtestAgainstNon-disposalOfCowDung #PostersPutUpOnWalls #VaranasiLiveNews
