पर्यावरण की रक्षा हर नागरिक का दायित्व : लोहिया
संवाद न्यूज एजेंसी बंगाणा (ऊना)। अखिल भारतीय पर्यावरण कानूनी साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पहल के अंतर्गत आज महाविद्यालय में आज रक्षा करें, कल सुरक्षित करें.. विषय पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला विधि सेवा प्राधिकरण ऊना के सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुआ।मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एडवोकेट विकास लोहिया, सहायक एलएडी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रमुख कानूनों, नागरिकों के अधिकार व दायित्व और पर्यावरणीय उल्लंघनों की स्थिति में उपलब्ध कानूनी उपायों के बारे में जानकारी दी। कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा केवल सरकार या न्यायालय की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। समय रहते जागरूक होकर कानूनी प्रावधानों का पालन करने से आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने मुख्य वक्ता को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनके मार्गदर्शक विचारों के लिए आभार व्यक्त किया। संचालन वैदेही शर्मा ने किया।
#ProtectingTheEnvironmentIsTheResponsibilityOfEveryCitizen:Lohia #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:50 IST
पर्यावरण की रक्षा हर नागरिक का दायित्व : लोहिया #ProtectingTheEnvironmentIsTheResponsibilityOfEveryCitizen:Lohia #VaranasiLiveNews
