जानना जरूरी: घर की रजिस्ट्री कराते समय अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बचा सकते हैं खूब पैसे
घर खरीदना हम में से अधिकतर लोगों का सपना होता है। हालांकि, घर खरीदते समय आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। इस दौरान की गई आपकी छोटी सी लापरवाही आपकालाखों रुपये का नुकसान करा सकती है। घर या जमीन की रजिस्ट्री कराते समय अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है या आप सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो आपको अतिरिक्त टैक्स, जुर्माना और कानूनी पचड़ों में फंसने का खतरा रहता है। स्टांप ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन फीस, सर्किल रेट और प्रॉपर्टी वैल्यू जैसे कई ऐसे पहलू होते हैं, जिनके बारे में आपको अगर अच्छे से पता है तो आप रजिस्ट्री के समय अच्छे खासे पैसों की बचत कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकतर लोग जल्दबाजी या जानकारी के अभाव में जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं। ऐसे में अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए, तो घर की रजिस्ट्री न केवल सुरक्षित बल्कि किफायती भी हो सकती है।
#Utility #National #PropertyRegistrationTips #HomeRegistryProcessIndia #LandRegistryRules #StampDutySavingTips #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:04 IST
जानना जरूरी: घर की रजिस्ट्री कराते समय अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बचा सकते हैं खूब पैसे #Utility #National #PropertyRegistrationTips #HomeRegistryProcessIndia #LandRegistryRules #StampDutySavingTips #VaranasiLiveNews
