Gurugram News: कर का भुगतान नहीं करने पर बसई एनक्लेव और कादीपुर में प्रॉपर्टी सील
डिफॉल्टर प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर निगम की सख्ती जारीअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत बुधवार को दो और डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों पर कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने बसई एनक्लेव और कादीपुर क्षेत्र में स्थित दो प्रॉपर्टी को सील किया है, जिन पर कुल 54,37,266 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।नगर निगम के टैक्स ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, बसई एन्क्लेव स्थित एक प्रॉपर्टी पर 23,84,636 रुपये व कादीपुर क्षेत्र की एक अन्य प्रॉपर्टी पर 30,52,630 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया है। दोनों प्रॉपर्टी मालिकों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी कर बकाया टैक्स का भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समयावधि में टैक्स जमा नहीं कराया गया।
#PropertiesSealedInBasaiEnclaveAndKadipurForNon-paymentOfTaxes #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:34 IST
Gurugram News: कर का भुगतान नहीं करने पर बसई एनक्लेव और कादीपुर में प्रॉपर्टी सील #PropertiesSealedInBasaiEnclaveAndKadipurForNon-paymentOfTaxes #VaranasiLiveNews
