Chamoli News: मेरी आवाज सुनो
संचार सेवा की मिले समुचित सुविधा - चमोली के दशोली ब्लॉक के बछेर क्षेत्र के गांवों में संचार की समुचित सुविधा न होने से लोगों को सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल के साथ ही अन्य संचार कंपनियों के नेटवर्क में बार-बार दिक्कतें आने से फोन बंद पड़ जाते हैं जिससे लोग अपने परिचित से बात भी नहीं कर पाते हैं। क्षेत्र में मोबाइल टावर स्थापित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गढ़वाल सांसद को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है। - दुर्गा प्रसाद, बछेर, चमोली।
#ProperCommunicationFacilitiesAreAvailable #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 16:55 IST
Chamoli News: मेरी आवाज सुनो #ProperCommunicationFacilitiesAreAvailable #VaranasiLiveNews
