Shahjahanpur News: ऑनलाइन होगी उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की प्रोन्नति

एसएस कॉलेज में कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत आयोजित की गई बैठकसंवाद न्यूज एजेंसी शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद डिग्री कॉलेज में कॅरियर एडवांसमेंट के तहत प्रोन्नति प्रक्रिया के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के अंतर्गत उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के प्रमोशन की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। प्राचार्य प्रोफेसर राकेश आजाद ने बताया कि इसके अंतर्गत शिक्षकों को अपना समस्त शैक्षिक डाटा समर्थ पोर्टल पर अपलोड करके प्रोन्नति के लिए आवेदन करना होगा। एसएस कॉलेज से छह शिक्षकों ने प्रोन्नति के लिए आवेदन किया था। इनमें डॉ. शालीन कुमार सिंह ने प्रोफेसर पद के लिए तथा डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. प्रांजल शाही, डॉ. राजीव कुमार एवं डॉ. संदीप कुमार वर्मा ने असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 11 के लिए आवेदन किया है। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा नामित सदस्य के रूप में प्रेमकिशन खन्ना राजकीय डिग्री कॉलेज, जलालाबाद के प्राचार्य प्रो. आरके सिंह, सभी संबंधित विषयों के विषय विशेषज्ञ, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद शामिल रहे। इस दौरान कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो आदित्य सिंह, प्रो. मीना शर्मा, प्रो अजीत सिंह चारग, डॉ. प्रभात शुक्ला, अवनीश चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

#PromotionOfTeachersRelatedToHigherEducationWillBeDoneOnline #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: ऑनलाइन होगी उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की प्रोन्नति #PromotionOfTeachersRelatedToHigherEducationWillBeDoneOnline #VaranasiLiveNews