खेलकूद को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : गोमा

धर्मशाला। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शनिवार को धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में कांगड़ा वैली कार्निवल के तहत आयोजित कबड्डी, बैडमिंटन और वॉलीबाल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रदेश में खेल सुधारों का खाका भी पेश किया।खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आधुनिक सुविधाएं, पुरस्कार राशि और बेहतर डाइट मनी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने खेल क्षेत्र की अनदेखी की थी, जबकि वर्तमान सरकार इस वित्त वर्ष में खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए चार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि को बढ़ाया गया है।बैडमिंटन, कबड्डी और वॉलीबॉल के नतीजेबैडमिंटन सिंगल (महिला) में प्रिया प्रथम, राव्या द्वितीय और प्रांजल तृतीय रहीं। डबल्स में राव्या-प्रिया ने पहला जबकि प्रांजल-भावना ने दूसरा स्थान हासिल किया। पुरुष सिंगल में निशांत प्रथम और कनव द्वितीय रहे, जबकि डबल्स में शिवेंद्रीप-निशांत विजेता और कनव-निर्जल उपविजेता रहे। कबड्डी (लड़के) में सेंट मैरी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला उपविजेता रही। लड़कियों की कबड्डी में भी सेंट मैरी सिद्धपुर पहले और धर्मशाला गर्ल्स दूसरे स्थान पर रही। वॉलीबाल (लड़कियां) में टीम कांगड़ा ने पहला और धर्मशाला धुरंधर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों की वॉलीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याज धर्मशाला की टीम विजेता और सेंट मैरी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर की टीम उपविजेता रही।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangaHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खेलकूद को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : गोमा #KangraNews #TodayKangraNews #KangaHindiNews #VaranasiLiveNews