Kangra News: फुटबाल अकादमी के होनहार खिलाड़ी सम्मानित

इंद्रूनाग फुटबाल अकादमी खनियारा ने वार्षिक सम्मान और उपलब्धि समारोह मनायामोहन बगान और श्याम सिंह थापा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकतअमर उजाला ब्यूरोधर्मशाला। इंद्रूनाग फुटबाल अकादमी खनियारा की ओर से सोमवार को खनियारा के फुटबाल मैदान में अकादमी का वार्षिक सम्मान और उपलब्धि समारोह मनाया गया। समारोह में एशिया फुटबाल प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता, अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन के पूर्व निदेशक एवं राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच मोहन बगान और ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के प्रतिनिधि श्याम सिंह थापा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्याम सिंह थापा को फुटबाल में उनके योगदान के लिए वर्ष 2014 में बंगाल सरकार की ओर से बंग भूषण सम्मान, ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब की ओर से वर्ष 2016 में लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान, 2022 में मोहन बगान रतन और वर्ष 2023 में स्पोर्ट्स स्टार लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा जा चुका है। अकादमी की ओर से फुटबाल कोच नवीन गुरुंग और विजय शमशेर भंडारी की ओर से उनका स्वागत किया गया। मुख्यातिथि श्याम सिंह थापा ने इंद्रू नाग फुटबॉल अकादमी खनियारा को फुटबॉल के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए अकादमी के प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं और अपनी ओर से अकादमी को 50 फुटबाल देने की घोषणा की। थापा ने अकादमी के होनहार फुटबाल खिलाड़ियों के लिए देश की अलग-अलग अकादमियों में प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर खिलाड़ी अयान को हिमाचल की ओर से 15 वर्ष की और इससे कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए सम्मानित किया गया। साहिल को हिमाचल की और से संतोष ट्रॉफी और यूनिवर्सिटी खेलो में चयन उपरांत हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। अकादमी के मिनर्वा फुटबाल अकादमी में चयनित आशीष, दिव्यांश, अखिल, दीपक, रक्षित हिमाचल की फुटबाल टीम में जगह बनाने वाले विशाल, साहिल, रोहन, साहिल शर्मा, कृष्णा, आयुष और कुश को सम्मानित किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ में हुई जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की ओर से खेलने तथा खेल कोटे से सेना में भर्ती होने पर अकादमी के होनहार खिलाड़ी अमन को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद जिला उप शिक्षा अधिकारी कांगड़ा अश्वनी भट्ट की ओर से इंद्रूनाग फुटबॉल अकादमी खनियारा की नई जर्सी का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में रेल कोच फैक्ट्री मुंबई के पूर्व खिलाड़ी गोपाल गुरुंग, कर्नल महेश गुरुंग, अमित साहा, सिद्धांत गुरुंग, तेनजिंग कुसंग, दिल बहादुर सेवा, रीत बहादुर थापा, अमृत लामा, पासंग वेइबा, रोहित कपूर, नागेश्वर गुरुंग, सुमेश गुरुंग सहित अकादमी के फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे।

#PromisingPlayersOfFootballAcademyHonored #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: फुटबाल अकादमी के होनहार खिलाड़ी सम्मानित #PromisingPlayersOfFootballAcademyHonored #VaranasiLiveNews