कोरबा में सतनाम मय हुआ शहर: गुरु घासीदास जयंती पर ऐतिहासिक शोभायात्रा, शक्ति और संस्कृति का दिखा भव्य संगम
'सत्य ही मानव का आभूषण है' के पावन संदेश के साथ बुधवार को कोरबा शहर पूरी तरह सतनाम मय हो गया। कोरबा सतनामी कल्याण समिति द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती (गुरु पर्व) के अवसर पर 17 दिसंबर को एक ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा में दिखा शक्ति और संस्कृति का संगम देखने को मिला। यह शोभायात्रा सीतामणी जैतखाम से भव्य रूप में प्रारंभ होकर सतनाम प्रांगण, टी.पी. नगर तक पहुंची। इस यात्रा के दौरान वे सभी आकर्षण देखने को मिले जिन्होंने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींचा। यात्रा के दौरान डी.जे. द्वारा प्रस्तुत लेजर लाइट शो ने समां बांध दिया। साथ में पंथी दलों ने अपनी पारंपरिक कला और कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। शौर्य प्रदर्शन प्रदर्शन भी किया गया। आकर्षक झांकी और भव्य आतिशबाजी आज की शोभायात्रा का मुख्य केंद्र रही। आज की भव्य शोभायात्रा की सफलता के बाद आज बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती स्टेडिम स्थित सामाजिक भवन में आयोजित किया गया है। समिति ने यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी समाजजनों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। कोरबा शहर के अलावा औद्योगिक नगरी दीपका गेवरा, कुसमुंडा, हरदीबाजार, दर्री, बरपाली, रामपुर, पसान, पोड़ी उपरोड़ के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गुरु घासीदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में भी स्तंभ पर विधि विधान से पूजा पाठ कर पंथी नृत्य का आयोजन किया गया।
#CityStates #Korba #KorbaNews #GuruGhasidasJayanti #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:33 IST
कोरबा में सतनाम मय हुआ शहर: गुरु घासीदास जयंती पर ऐतिहासिक शोभायात्रा, शक्ति और संस्कृति का दिखा भव्य संगम #CityStates #Korba #KorbaNews #GuruGhasidasJayanti #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews
