Roorkee News: शिविर में आईं बायोमीट्रिक सत्यापन में दिक्कत और डीलरों से जुड़ीं समस्याएं

न्याय पंचायत खेड़ी शिकोहपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलपुरा में शुक्रवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लिया और अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखीं। शिविर के दौरान कुल 147 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें से 96 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शिविर में सबसे अधिक शिकायतें राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त हुईं। कई लोगों ने राशन कार्ड न बनने, बायोमीट्रिक सत्यापन में दिक्कत और डीलरों से जुड़ी समस्याएं रखीं। इनपर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कुल लगभग 2030 लोगों ने शिविर में सहभागिता की जिनमें से 1895 लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि दर्जाधारी मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।ऐसे शिविरों से लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो जाता है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए निडर होकर प्रशासन से संपर्क करें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अनीश गोड, बीडीओ भगवानपुर आलोक गार्ग्य एवं तहसीलदार भगवानपुर दयाराम भी मौजूद रहे।

#ProblemsInBiometricVerificationAndDealerRelatedIssuesWereFacedInTheCamp #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: शिविर में आईं बायोमीट्रिक सत्यापन में दिक्कत और डीलरों से जुड़ीं समस्याएं #ProblemsInBiometricVerificationAndDealerRelatedIssuesWereFacedInTheCamp #VaranasiLiveNews