Karnal News: लाल डोरा में रजिस्टरी न होने से परेशानी
करनाल। शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। गांव अमृतपुर कलां के लोगों ने कहा कि लाल डोरा सीमा के अंदर वर्षों से रह रहे हैं लेकिन रजिस्ट्री न होने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर उन्होंने बीडीपीओ और एसडीएम को इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। सहकारी समितियों की बसों से जुड़े कुछ लोगों ने मांग की कि उन्हें करनाल-बड़ौली मार्ग के बजाए पानीपत रूट पर बस चलाने की इजाजत दिलाई जाए। उन्होंने बताया कि यूपी और हरियाणा रोडवेज की बसें करनाल से शामली तक सीधी आने-जाने से सहकारी समिति की बसों को सवारियां नहीं मिल पा रही हैं। पहले दोनों राज्यों की बसें केवल बड़ौली तक जाती थी। जन सुनवाई कार्यक्रम में पुंडरी के लोगों ने हॉल बनवाने, गंजो गढ़ी से रांवर तक की सड़क को ठीक कराने, स्ट्रीट लाइट लगवाने, अलीपुर खालसा में सैनी चौपाल का निर्माण कराने, हसनपुरा रोड चतरगढ़ कॉलोनी के पास डेरा डैनी पर पानी, बिजली की व्यवस्था कराने की मांग की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। ब्यूरो
#ProblemDueToNon-registrationInLalDora #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 03:02 IST
Karnal News: लाल डोरा में रजिस्टरी न होने से परेशानी #ProblemDueToNon-registrationInLalDora #VaranasiLiveNews
