Meerut: रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं प्रियंका शर्मा, पति की मौत के बाद बच्चों की उठा रहीं जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को अपनी पहली महिला बस ड्राइवर मिल गई है। इनका नाम प्रियंका शर्मा है, जो बिहार के बांका जिले के अंतर्गत हरदौड़ी गांव की मूल निवासी है। यूपी परिवहन निगम में हाल ही में 26 नए बस ड्राइवरों की भर्ती की है, जिनमें प्रियंका शर्मा भी शामिल हैं। प्रियंका ने अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पति को शराब पीने की लत थी, जिस वजह से उनकी कम उम्र में ही मौत हो गई। इसके बाद परिवार और दो बच्चों की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई।

#CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #UpRoadwaysWomanDriver #UpRoadways #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 00:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं प्रियंका शर्मा, पति की मौत के बाद बच्चों की उठा रहीं जिम्मेदारी #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #UpRoadwaysWomanDriver #UpRoadways #VaranasiLiveNews