Rajasthan: रणथंभौर दौरा खत्म, प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार संग दिल्ली रवाना; चार दिवसीय निजी यात्रा पर आईं थीं

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने चार दिवसीय निजी रणथंभौर दौरे के चौथे दिन आज परिवार सहित दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। उनके प्रस्थान के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा 30 दिसंबर को परिवार और करीबी रिश्तेदारों के साथ निजी दौरे पर रणथंभौर पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटा रेहान वाड्रा, बेटी मिराया, बेटे की मंगेतर बताई जा रही अविवा बेग सहित मित्र और रिश्तेदार मौजूद थे। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का यह निजी दौरा इस बार रेहान वाड्रा और अविवा बेग की कथित सगाई को लेकर चर्चा में रहा, हालांकि गांधी-वाड्रा परिवार के किसी भी सदस्य ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की। 31 दिसंबर की रात प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने परिवार के साथ होटल शेरबाग में नए साल का जश्न मनाया। इसके बाद एक जनवरी की सुबह राहुल गांधी रणथंभौर से दिल्ली रवाना हो गए, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ रणथंभौर में ही रुकी रहीं। पढे़ं:आग, धुआं और छलांग! चलती कार बनी मौत का जाल, ड्राइवर बाल-बाल बचा नए साल के पहले दिन शाम की पारी में प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान, बेटी मिराया, अविवा बेग और अन्य मित्रों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का आनंद लिया। सफारी के दौरान जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि (टी-124) की मादा शावक पर्यटक वाहनों के सामने अठखेलियां करती नजर आईं। बाघ को नजदीक से देखकर प्रियंका गांधी और उनके परिजन खासे रोमांचित दिखे। टाइगर सफारी के दौरान कुछ लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नए साल के पहले दिन वन्यजीव भ्रमण के बाद आज प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ रणथंभौर से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।

#CityStates #Rajasthan #SawaiMadhopur #SawaiMadhopurNews #SawaiMadhopurHindiNews #SawaiMadhopurLatestNews #SawaiMadhopurViralNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: रणथंभौर दौरा खत्म, प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार संग दिल्ली रवाना; चार दिवसीय निजी यात्रा पर आईं थीं #CityStates #Rajasthan #SawaiMadhopur #SawaiMadhopurNews #SawaiMadhopurHindiNews #SawaiMadhopurLatestNews #SawaiMadhopurViralNews #VaranasiLiveNews