घर पर रहना अच्छा लगता है… , प्रियंका ने दिखाए पति निक और बेटी मालती के साथ बिताए खास पल; साझा की तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। यही कारण है कि वो काम के सिलसिले में अक्सर भारत भी आती रहती हैं। साथ ही अमेरिका में अपने घर पर भी टाइम बिताती हैं। अब अभिनेत्री ने घर पर पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ बिताए गए कुछ पलों को साझा किया है। इनके साथ ही एक्ट्रेस ने ये बताया है कि घर पर बिताए पल वाकई खास ही होते हैं। प्रियंका की पोस्ट में दिखी पति और बेटी की झलक प्रियंका ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ घर पर बिताए गए कुछ पलों को साझा किया है। इन तस्वीरों में निक और प्रियंका के प्यार से लेकर मालती के साथ मां की ममता तक देखने को मिलती है। एक तस्वीर में प्रियंका निक की बाहों में आराम से लेटी हुई हैं, जबकि दूसरी में निक उन्हें प्यार से चूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस जोड़े को घर पर कैंडललाइट डिनर का आनंद लेते हुए भी देखा जा सकता है, जो एक परफेक्ट कपल गोल्स सेट कर रहा है। इस तस्वीर में मालती मैरी के रोजमर्रा के जीवन के पल भी कैद हैं। साथ ही इस फोटो सीरीज में प्रियंका ने अपनी बेटी के डेंटिस्ट के पास जाने, मां के मेकअप किट के साथ खेलने और दोस्तों के साथ मस्ती भरे खेल के पलों को भी अपने कैमरे में कैद किया है। View this post on Instagram A post shared by Priyanka (@priyankachopra) बस कुछ ऐसे ही पल अपनी इस पोस्ट को साझा करते हुए प्रियंका ने छोटा मगर खास कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, घर पर रहना अच्छा लगता है, बस कुछ ऐसे ही पल। कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगी प्रियंका वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म वाराणसी को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में प्रियंका के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। बीते महीने हैदराबाद में हुए एक भव्य इवेंट में फिल्म का नाम और महेश बाबू का लुक रिवील किया गया था। यह फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। वहीं हाल ही में प्रियंका मुंबई आई थीं, जहां उन्होंने कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए शूट किया था। वो जल्द ही 20 दिसंबर से शुरू हो रहे शो के नए सीजन में बतौर अतिथि नजर आएंगी।

#Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #PriyankaChopra #NickJonas #MaltiMarie #PriyankaChopraFamily #PriyankaChopraMovies #PriyankaChopraCareer #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




घर पर रहना अच्छा लगता है… , प्रियंका ने दिखाए पति निक और बेटी मालती के साथ बिताए खास पल; साझा की तस्वीरें #Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #PriyankaChopra #NickJonas #MaltiMarie #PriyankaChopraFamily #PriyankaChopraMovies #PriyankaChopraCareer #VaranasiLiveNews