खून से लथपथ और हाथों में बंदूक, हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ से प्रियंका चोपड़ा का लुक आया सामने; बनीं समुद्री डाकू
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं। अब एक बार फिर वो हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाली है। उनकी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' से उनका पहला लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ कार्ल अर्बन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 1800 के दशक के उत्तरार्ध में हुईं समुद्री डाकुओं की रोमांचक कहानी है। फिल्म से अपने लुक की कई तस्वीरें प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। जानिए कब रिलीज होनी है यह फिल्म… प्रियंका ने साझा की तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर द ब्लफ से कई तस्वीरें साझा की हैं। इनमें प्रियंका के अलग-अलग अंदाज नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अन्य फोटोज में फिल्म की बाकी कास्ट भी दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, मां, रक्षक, और समुद्री डाकू। मिलिए ब्लडी मैरी से। साझा की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर में प्रियंका तलवार लिए गुस्से में लड़ती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वो खून से लथपथ बंदूक हाथ में पकड़े दिख रही हैं। जबकि एक तस्वीर में वो खाने की टेबल पर फैमिली के साथ बैठी हैं, बाकी कुछ एक तस्वीरों में वो कभी एक रक्षक के गेटअप में तो कभी समुद्री डाकू के लुक में नजर आ रही हैं। View this post on Instagram A post shared by Priyanka (@priyankachopra)
#Hollywood #National #PriyankaChopra #PriyankaChopraFirstLook #PriyankaChopraTheBluff #RussoBrothers #PriyankaChopraNewMovie #PriyankaChopraHollywoodMovie #PriyankaChopraNewHollywoodMovie #TheBluffStory #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 08:29 IST
खून से लथपथ और हाथों में बंदूक, हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ से प्रियंका चोपड़ा का लुक आया सामने; बनीं समुद्री डाकू #Hollywood #National #PriyankaChopra #PriyankaChopraFirstLook #PriyankaChopraTheBluff #RussoBrothers #PriyankaChopraNewMovie #PriyankaChopraHollywoodMovie #PriyankaChopraNewHollywoodMovie #TheBluffStory #VaranasiLiveNews
