Op Sindoor: 'पहले दिन हम पूरी तरह हार गए थे', ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, 'पहले दिन (ऑपरेशन सिंदूर के) हम पूरी तरह हार गए थे। 7 तारीख को जो आधे घंटे की हवाई लड़ाई हुई, उसमें हम पूरी तरह हार गए, चाहे लोग इसे मानें या न मानें। भारतीय विमानों को मार गिराया गया। वायुसेना पूरी तरह से जमीन पर थी और एक भी विमान नहीं उड़ा।चव्हाण ने पुणे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से कोई विमान उड़ता, तो पाकिस्तान की ओर से उसे मार गिराए जाने की बहुत ज्यादा संभावना थी, इसीलिए वायुसेना पूरी तरह से जमीन पर थी।' यह भी पढ़ें:BMC Polls:'मुंबई को मिलेगा मराठी मेयर', बोले भाजपा नेता आशीष शेलार; बीएमसी चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा 'क्या सच में 12 लाख सैनिकों की सेना रखने की जरूरत है' उन्होंने यह भी कहा कि 'हाल ही में हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा कि सेना की एक किलोमीटर भी मूवमेंट नहीं हुई दो-तीन दिनों में जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ हवाई युद्ध और मिसाइल युद्ध था। भविष्य में भी युद्ध इसी तरह लड़े जाएंगे। ऐसी स्थिति में, क्या हमें सच में 12 लाख सैनिकों की सेना रखने की जरूरत है, या हम उनसे कोई और काम करवा सकते हैं यह भी पढ़ें:Supriya Sule:ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर सुप्रिया सुले बोलीं- 'जिस मशीन से चार बार जीती, उस पर शक नहीं' 19 दिसंबर को देश का प्रधानमंत्री बदला जाएगा-चव्हाण इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जल्द ही एक मराठी नेता देश के प्रधानमंत्री का पद संभाल सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले 19 दिसंबर को देश का प्रधानमंत्री बदला जाएगा। बता दें कि चव्हाण यूपीए सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं। इसके चलते दिल्ली से उनके अच्छे संबंध माने जाते है। इसके चलते उनके बयान को कई नेताओं ने गंभीरता से लिया है। पृथ्वीराज चव्हाण ने अमेरिकी दस्तावेजों पर चर्चा करते हुए सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को अमेरिका में कुछ दस्तावेज सामने आएंगे, जिससे पूरी दुनिया में हलचल मच जाएगी। इसमें कई राजनीतिक नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन सामने आएगा। इसका असर भारत पर भी पड़ेगा। वीडियो देखें-
#IndiaNews #National #PrithvirajChavanControversialStatement #OperationSindoor #PrithvirajChavan #IndiaPakistanConflict #MarathiPrimeMinister #UsDocuments #पृथ्वीराजचव्हाणकाविवादास्पदबयान #ऑपरेशनसिंदूर #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 20:53 IST
Op Sindoor: 'पहले दिन हम पूरी तरह हार गए थे', ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान #IndiaNews #National #PrithvirajChavanControversialStatement #OperationSindoor #PrithvirajChavan #IndiaPakistanConflict #MarathiPrimeMinister #UsDocuments #पृथ्वीराजचव्हाणकाविवादास्पदबयान #ऑपरेशनसिंदूर #VaranasiLiveNews
