Kullu News: प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया क्लस्टर सिस्टम का विरोध
रिसोर्स शेयरिंग तक सीमित रखने की मांग, मनाली विधायक को सौंपा ज्ञापनहजारों मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं की नौकरी खतरे में पड़ने की आशंका जताई संवाद न्यूज एजेंसी मनाली। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नग्गर ने क्लस्टर सिस्टम का विरोध किया है। इस संबंध में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कुंज लाल की अगुवाई मे मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ से उनके निवास स्थान पर मिला। इस दौरान प्राथमिक शिक्षा पर लागू किए जा रहे क्लस्टर सिस्टम के प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंपा और क्लस्टर सिस्टम को केवल रिसोर्स शेयरिंग तक सीमित रखने की मांग की। जिलाध्यक्ष कुंज लाल ने बताया कि प्रधानाचार्य के अधीन 15-20 विद्यालय रखे जाने से प्रशासनिक नियंत्रण और संचालन सुचारु रूप से नहीं चल पाएगा, जिससे प्राथमिक शिक्षा को नुकसान होगा। जेबीटी पदोन्नति से एचटी, सीएचटी और बीईईओ की शक्तियां सीमित कर दी गई हैं। मिड-डे-मील योजना में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की भोजन व्यवस्था को एक करने से हजारों मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं की नौकरी खतरे में पड़ने की आशंका भी जताई गई है। कहा कि प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्थाएं वर्षों से 141 खंड कार्यालयों के माध्यम से सुचारु रूप से संचालित हो रही थीं। इस तंत्र को खत्म करना प्राथमिक शिक्षा के लिए हानिकारक सिद्ध होगा। इस दौरान खंड प्रधान शैलेंद्र किशोर, महासचिव गोपी राम, महालेखाकार प्रशांत डोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा रानी, मुख्य संरक्षक कालू राम गुलेरिया, उपप्रधान नरेंद्र ठाकुर, महिला विंग की अध्यक्ष बिंदिका शर्मा तथा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा देवी सहित पूरी कार्यकारिणी मौजूद रही।
#PrimaryTeachers'UnionOpposedTheClusterSystem #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 17:14 IST
Kullu News: प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया क्लस्टर सिस्टम का विरोध #PrimaryTeachers'UnionOpposedTheClusterSystem #VaranasiLiveNews
