Tehri News: शिक्षकों पर टिप्पणी करने पर भड़का प्राथमिक शिक्षक संघ
आठ किमी निवास आदेश पर पुनर्विचार करने की मांगनई टिहरी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा शिक्षक संघ टिहरी जिले की बैठक में बीते नौ दिसंबर को कीर्तिनगर तहसील दिवस में शिक्षकों पर अभद्र टिप्पणी करने पर कड़ा आक्रोश जताया। शब्द वापस लेने और माफी न मांगने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि बीते नौ दिसंबर को कीर्तिनगर तहसील दिवस में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने शिक्षकों को मुर्गा कहा जिस पर शिक्षकों ने कड़ी आपत्ति जताई गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक समाज समाज निर्माण की नींव है। बैठक में डीएम की ओर से शिक्षकों को मुख्यालय से आठ किमी की परिधि में निवास करने संबंधी आदेश का मुद्दा भी प्रमुखता से छाया रहा। शिक्षकों ने सवाल उठाया कि क्या यह आदेश केवल शिक्षकों पर ही लागू होता है। अन्य विभागों के कर्मचारियों पर क्यों नहीं। संगठन ने इस आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की। बैठक में जिला मंत्री विजेंद्र पंवार, कोषाध्यक्ष अजय चमोली, टीटी राणा, आनंद कैंतुरा, यशवंत नकोटी, अजयवीर रमोला, अनिल नेगी, रोशन लाल शाह, हेमलता नेगी, जगदंबा कंडारी, राकेश उनियाल मौजूद रहे।
#PrimaryTeachers'UnionEnragedOverCommentsOnTeachers #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 20:00 IST
Tehri News: शिक्षकों पर टिप्पणी करने पर भड़का प्राथमिक शिक्षक संघ #PrimaryTeachers'UnionEnragedOverCommentsOnTeachers #VaranasiLiveNews
