Bareilly News: ट्रेनों व बसों पर बढ़ा दबाव जंक्शन पर रही खींचतान

बरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एएनएम (ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी) की परीक्षा छूटने के बाद ट्रेनों और बसों पर दबाव बढ़ गया। शहर के 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। 12 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यार्थियों ने अपने-अपने घरों का रुख किया तो शहर में कई स्थानों पर जाम भी लग गया। परीक्षा में सिर्फ महिलाओं के शामिल होने के कारण परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ जंक्शन और बस अड्डों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। महिला शक्ति टीमें परीक्षा केंद्रों के आसपास भ्रमण पर रहीं। जंक्शन पर ट्रेनों में चढ़ने को लेकर खींचतान रही। भीड़ बढ़ने के कारण रोडवेज को अतिरिक्त बसें लगानी पड़ीं।सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बरेली कॉलेज रहा। परीक्षा छूटने के बाद श्यामगंज, महादेव पुल, पुराना रोडवेज, इसाइयों की पुलिया, नावल्टी चौराहा आदि स्थानों पर लंबा जाम लगा। एसपी ट्रैफिक अकमल खान खुद जाम खुलवाते नजर आए। संवाद

#PressureIncreasedOnTrainsAndBuses #ThereWasATussleAtTheJunction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ट्रेनों व बसों पर बढ़ा दबाव जंक्शन पर रही खींचतान #PressureIncreasedOnTrainsAndBuses #ThereWasATussleAtTheJunction #VaranasiLiveNews