Iran: 'वहीं मारेंगे जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा...', ट्रंप की ईरान को फिर धमकी, कहा- हालात पर हमारी कड़ी नजर
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है। देश के अंदर बढ़ती महंगाई और गिरते मुद्रा के स्तर के बाद भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही खामेनेई के शासन को ललकार रहे हैं। ईरान की स्थिति पर अमेरिका भी पैनी नजर बनाए हुए है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को कहा कि अमेरिका ईरान के हालात पर बहुत करीब से नजर रखी जा रही है। इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि देश में प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे। वहीं उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों को मारा गया, तो अमेरिका दखल देगा और वहीं हमला करेगा, जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा। व्हाइट हाउस में शीर्ष तेल और गैस कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ईरान की स्थिति पर अमेरिका बहुत करीबी नजर रखे हुए है। ईरान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ईरान बड़ी मुसीबत में है। मुझे लगता है कि लोग कुछ शहरों पर कब्जा कर रहे हैं, जो किसी ने सोचा भी नहीं था कि मुमकिन होगा। हम हालात पर बहुत ध्यान से नजर रख रहे हैं। मैंने बहुत मजबूती से कहा है कि अगर वे पहले की तरह लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो हम दखल देंगे। खबर अपडेट की जा रहा है..
#World #International #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 07:38 IST
Iran: 'वहीं मारेंगे जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा...', ट्रंप की ईरान को फिर धमकी, कहा- हालात पर हमारी कड़ी नजर #World #International #VaranasiLiveNews
